पुलिस ने तत्परता दिखाई और चोरी के समान सहित चोरों को किया गिरफतार।

Breaking news News बिहार
Oplus_0



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में चोर डाल डाल तो पुलिस पात पात वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। चोर चोरी करने से वाज नहीं आ रहा है तो वहीं पुलिस भी मामले को उद्भेदन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
इसी कड़ी में जिले के काको थाना क्षेत्र नोनही मोड़ के पास अवस्थित शिवम् आयरन एंड सिमे॑ट दुकान से छड़ चोरी की घटना का अ॑जाम चोरों द्वारा किया गया। फलस्वरूप दुकानदार प॑कज कुमार जो जिले के ग्राम पूर्वी ऊटा मोड़ निवासी ने काको थाना में छड़ चोरी की लिखित आवेदन दिया, जिसके आलोक में काको थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। वही पुलिस ने तत्परता दिखाई और चोरी गई छड़ के साथ चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफल रहे।
इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष काको ने बताया कि चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स॑दिग्ध एवं आरोपियों के यहां छापामारी की गई, फलस्वरूप पप्पु कुमार ग्राम महमदपुर को हिरासत में लेते हुए, उसके निशानदेही पर मोहन दास ग्राम नोनही गढ़ एवं सुनील कुमार ग्राम केशोपुर नोनही सभी थाना काको को गिरफ्तार कर,चोरी की गई छड़ को आर के स्टील दुकान से बरामद कर लिया गया। वही उन्होंने बताया चोरी की छड़ को खरीदने के आरोप में दुकान दार सुमीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।