साला ने बहनोई पर किया जानलेवा हमला अरवल जिले के बांसी थाना अंतर्गत सोनभद्र मठिया पर साला ने बहनोई पर लोहे के रट से जानलेवा हमला कर दिया

Breaking news News बिहार




जिसे बहनोई को सर फाटा l मिली जानकारी के अनुसार कटेसर गांव निवासी सुभाष सिंह के पुत्र 23 वर्षीये चंदन कुमार अपने पत्नी के बड़ा बीमारी बात कर सास ने फोन कर बुलाया चंदन कुमार ने अपने पिताजी से 20 हजार रुपया लेकर पत्नी का बीमारी दिखलाने के लिए ससुराल बांसी थाना क्षेत्र के सोनभद्र मठिया ससुर दशरथ सिंह के घर पहुंच गया जैसे ही चंदन ने अपने ससुराल पहुंचा था ही की चचेरा साल सुरेंद्र कुमार जो ग्रामीण चिकित्सक बताया जा रहा है पैकेट से 20 हजार रुपया गले से सोने का लॉकेट एंड्राइड मोबाइल फोन छीन लिया जो कि मोबाइल फोन कुछ दूरी पर बिगा हुआ मिला लेकिन पैसे एव सोने का लॉकेट अपने साथ लिए हुए रहा और मुझे मारपीट करने लगा इसी बीच शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पांडे चक गांव निवासी मेरा छोटा साडू संजय सिंह के पुत्र संजीत कुमार भी बिना कोई कारण बताये मारने लगा l वही सुरेंद्र कुमार ने अपने घर से लोहे का रड लाकर मेरे सर पर इतना जबरदस्त मारा कि मेरे सर फट गया और मैं जमीन पर धड़ल्ले से गिर गया कुछ देर तक मुझे कोई पता नहीं चला जब कुछ देर के बाद होस हूआ तब देखा कि गांव के बहुत से लोग अपने-अपने घर के दरवाजे से देख रहे हैं lअपने परिजन को जानकारी देना चाहा तब अपने घर फोन मिलाने के लिए फोन ढूंढने लगा हमसे कुछ दूरी पर फोन बीगा हुआ मिला l घर के परिजन आया तो मेरा स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल अरवल ले जाकर इलाज करवाया वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा कहा गया कि इस सीटी स्कैन करानी होगी तब तक बांसी थाना में लिखित आवेदन दिया l