कोचहासा में लगा किसान चौपाल सरकारी योजनाओं पर चर्चा

Breaking news News बिहार



वंशी. कोचहासा पंचायत भवन मुख्यालय पर सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन की गई. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक राकेश कुमार ने किया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने खेतों में दोगनी आमदनी को लेकर जोरो टेलर से खेती करने जैविक खाद उत्तम किस्म के बीज के बारे में विस्तार से चर्चा की. किसानों को गेहूं चना मसूर राई समेत अन्य फसलो का बीज सरकार अनुदानित मूल्य पर दे रही हैं. इसका लाभ किसान ज्यादा से ज्यादा ले सकते हैं. खेतों में दोगनी आमदनी कैसे होगी. इस पर किसानों को खेती करने का गुर विधि विस्तर से बतलाया. इन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही किसानों का लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया. किसान सलहकार मुखदेव कुमार ने बताया कि किसान चौपाल में कंसारा अंगारी शंकरपुर मखमिलपर चिरारी बिगहा कोचहासा बन्धु विगहा जुड़ी बिगहा भुआपुर बाजीतपुर कृपा बिगहा गांव के किसान शामिल हुए. किसानों को गेहूं चना के लिए ऑन लाइन आवेदन करने का विस्तृत जानकारी दी. किसान चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा. किसानों ने कहा कि ऑन लाइन के बाद बीज के लिए प्रखंड के चक्कर लगाना पड़ता है. बीजवितरक दुकानदार ओटीपी को लेकर टहलाता हैं . जो किसानों को गम्भीर समस्या है. इस मौके पर किसान चौपाल में वार्ड सदस्य जितेंद्र रविदास धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी अमित कुशवाहा बबलू सिंह राजु सिंह भोला सिंह राकेश सिंह विजय पंडित आदित्य कुमार समेत अन्य मान्य लोग उपस्थित थे.