सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित प्लस पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ ने फीता काटकर किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शासन की कल्याणकारी योजना पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डाक्टर ए एस मलिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य पोलियो को जड़ से समाप्त करना है। जिससे सुरक्षा के लिए 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा ड्रॉप्स के रूप में पिलायी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाक्टर अजित राठी ने एक बच्चे को दवा पिलाकर पोलियो बूथ की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके लिए क्षेत्र में 105 पोलियो बूथ बनाये गए हैं। जिसके लिए एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री अपने अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगी। क्षेत्र में बने सभी बूथों पर 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को ड्रॉप्स पिलाई जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि कोई भी बच्चा ड्रॉप्स पीने से छूटे नहीं।काफी संख्या में माताएं अपने बच्चों को लेकर बूथ पर पहुंची। बाद में सभी पोलियो टीमों को अपने अपने क्षेत्र में रवाना किया गया।