कोशी क्षेत्र में शिक्षा बदलाव के लिए थाईलैंड में रेडियो सीटी बिजनेस टाईटन अवार्ड से सम्मानित हुए डाॅ रजनीश रंजन

Breaking news News बिहार

सहरसा

थाईलैंड से बिजनेस टाईटन अवार्ड लेकर को शी की धरती पर पहलीबार आगमन पर ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन का भव्य स्वागत व अभिनंदन हुआ।ज्ञात हो की कोशी क्षेत्र में शिक्षा के बदलाव और मैथिली को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किए जाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन को रेडियो सीटी बिजनेस टाईटन अवार्ड से थाईलैंड में पिछले दिनों समानित किये जाने पर बुधवार को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउदेशीय सभागार में ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के द्वारा चेयरमैन का स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ईस्ट एन वेस्ट डिग्र काॅलेज, ईस्ट एन वेस्ट जनसंचार महाविद्यालय, बीलीस विभाग, सीएसयु विभाग की ओर से सामुहिक रूप से फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा , डिग्र काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा जन संचार महाविद्यालय के प्राचार्य विष्णु स्वरूप सहित सभी प्राध्यापकगण ने चेयरमैन को पाग ,चादर व पुष्पगुच्छ भेंट कर इस उपलब्धि के लिए स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान उनका कोई व्यक्तिगत सम्मान नहीं है। उन्होंन कहा यह सम्मान मैने जो कोशी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को लेकर किया जिसमें समाज के सभी लोगों व संस्थान के सभी लोगों का अमुल्यनीय समर्पण के बदौलत रेडियों सीटी बिजनेस टाईटन अवार्ड के लिए बिहार से नामित होना और समानित होना हमारे लिए गौरवान्वित करता है।

उन्होंन कहा हमारा कदम यहीं रुकने वाला नहीं है आगे भी इस क्षेत्र में नित नये आयाम को जारी रखने काम करने का संदेश दिया।ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राध्यापक प्रमुख डाॅ प्रियंका पांडेय, परीक्षा नियंत्रक सह नोडल अंशु कुमार गुप्ता, डीएलएड विभागाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सी एसयु प्रभारी सुज्वल कुमार चौधरी, बीलीस नामांकन प्रभारी श्रीनिवास प्राध्यापक रंजय कुमार राजा,संतोष कुमार, कुमार मनीष रंजन, अखिलेश कुमार अंशु कुमार, नवनीत प्रकाश, सहित अन्य मौजूद थे।