रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह गांव जंधेड़ा शमशपुर निवासी वंश पंवार पुत्र सन्दीप गांव में रोज की तरह सुबह 8 बजे के करीब मेडिकल खोल ही रहा था कि गांव के ही दो युवकों ने गोली चला दी गोली वंश के पेट को छूकर निकल गयी घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। आनन फानन में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर एसपीसिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। उधर इस मामले में मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल की। घटना को लेकर घायल के पिता सन्दीप पुत्र गांधी राम ने दोनो आरोपियों को नामजद करते हए हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित दोनों बाल अपचारी को ग्राम अंबोली मोड़ शामली रोड़ से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर सहित एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों बाल अपचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।