सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान पीएम श्री विद्यालय टिपरा में दो दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को पीएम श्री विद्यालय टिपरा में दो दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा पूनम ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में जहां कक्षा 5 के श्रेय व कक्षा 5 की सृष्टि ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 3 के बच्चों ने प्लास्टिक के उपयोग के नुकसान के बारे में बताते हुए शानदार नाटक प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुशील चौधरी ने बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पायल गिल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके मानसिक विकास में वृद्धि होती है। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन पर की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की है। कार्यक्रम का संचालन मोहित राणा ने किया। इस दौरान अजय कुमार, इंदु रानी,पिंकी, कविता,पुष्पा, सविता व मोनिका ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।