सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस टीम ने महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत दिशा भारती विद्यालय में छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह जीने की प्रेरणा दी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को थानान्तर्गत गांव चुनेहटी में स्थित दिशा भारती विद्यालय में थाना प्रभारी इन्सपेक्टर संजीव कुमार व एंटीरोमियो टीम म०उ०नि० दीक्षा कुमारी व एसआई देवेंद्र सिंह व नीलम व एचजी राज कुमार द्वारा छात्र- छात्राओ और महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि बालिकाय बालकों से प्रत्येक क्षेत्र में आगे है राजनीति से लेकर सरकारी पदों पर रहकर देश की सेवा करने में भी बेटियां पीछे नही है। बालिकाएं खुद को झांसी की रानी की तरह होंसले के साथ रहे पुलिस हर कदम आपके साथ है। इसके अलावा विधवा पेंशन योजना, सुमंगला योजना बालकल्याण योजना गुड टच बैड टच आदि के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वुमन पॉवर 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 एम्बुलेंस नंबर 108 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी।