अपराधियों ने मचाया उत्पाद, महिला को मारी गोली, लाखों रुपए की हुई लूट।

Breaking news News क्राइम बिहार



घायलावस्था में गोली लगी महिला को लाया सदर अस्पताल,पी एम सी एच रेफर।

घायल महिला की इलाज के क्रम में पी एम सी एच में हुई मौत।


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -अपराधियो ने बीते रात्रि घर में घुसकर लूट पाट के साथ अन्धाधुंध फायरिंग कर दहशत मचाया, वही एक महिला को गोली लगने से बुरी तरह हुई घायल, जिसे तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। जहां पी एम सी एच पटना में इलाज के क्रम में मौत होने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम पहलबिगहा में अचानक करीब 11 बजे रात्रि में गोलियों की तड़तड़ाहट से पुरा गांव थर्रा उठा। गोलियों की तड़तड़ाहट से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई,किसी तरह घायल महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पी एम सी एच रेफर कर दिया।


वही काको थाना क्षेत्र के पहलबिगहा निवासी तथा घायल महिला स्नेह लता के भाई रोहित कुमार ने बताया कि करीब 11 बजे रात्रि को अचानक 20-25 की संख्या मे अपराधी मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ फायरिंग करते हुए लूट पाट मचाई, तथा फायरिंग के दौरान मेरी बहन स्नेह लता को गोली लग गई। हालांकि उन्होंने बताया कि वैसे परिवार के चार लोगों के साथ मारपीट किया गया, तथा घर से करीब लाखों रुपए के जेवर सहित पांच लाख रुपए लेकर अपराधी भाग गया। वही जाते जाते मेरे चारपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी सुचना दी परन्तु दो घंटे तक पुलिस नही पहुंच पाई है। घायल बहन को तत्काल पी एच सी काको लाया, वहां से रेफर कर दिया गया, जिसे जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पी एम सी एच रेफर कर दिया है। वही उन्होंने बताया कि वरिय पुलिस पदाधिकारी को भी कौल किया,पर॑तु कही कौल नहीं उठाया गया। वही रोहित कुमार ने बताया कि अपराधी गांव एवं अगल बगल के ही हैं।
वही काको थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने फायरिंग होने की पुष्टि किया है, उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि घायल महिला की मौत पी एम सी एच में हो गई है , तथा पटना में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हालांकि उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर, घटना स्थल पर पहुंच, घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर गोली बारी की घटना हुई है। प्राथमिकी दर्ज होने की सवाल पर बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, फिर भी पोस्टमार्टम के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी जाएगी, तथा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामला जो कुछ भी हो लेकिन हकीकत क्या है, वो तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
एक तरफ पिड़ित घर में डकैती की बात कही है, तो दुसरे ओर पुलिस द्वारा जमीनी बिवाद बताया जा रहा है।