
शिवहर— भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंहकी अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा सहित पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, महामंत्री विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक जनसभा होने जा रहा है जिसमें शिवहर जिले से हजारों कार्यकर्ता मोतिहारी जाएंगे इसके लिए 53 पंचायत में 53 पॉइंट बनाया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री सावन के पावन महीने में प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार को सौगात दिए जाएंगे। हमेशा प्रधानमंत्री जब आते हैं बिहार में तो बिहार को हजारों करोड रुपए की सौगात देते हैं जिससे बिहार विकसित होता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर भाजपा जिला इकाई बूथ स्तर से लेकर पदाधिकारी तक जनसंपर्क कर रहे हैं ।लगभग 53 बस तथा 200 लगभग छोटी बड़ी गाड़ियां मोतिहारी जाएंगे और प्रधानमंत्री के संदेश को सुनेंगे।