
– नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हूं: मेयर
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
आज मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग से स्वीकृत कुल 38 योजनाओं का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इन सभी योजनाओं की कुल अनुमानित लागत 16,16,61,835.00 (सोलह करोड़ सोलह लाख इकसठ हजार आठ सौ पैंतीस रुपए) है। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, नाला निर्माण एवं 5 पार्कों का विकास कार्य शामिल है।
उक्त सभी योजनाओं का
शिलान्यास का बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा एवं सांसद राधामोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि यह योजनाएं नगर क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाएंगी और नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर ढाका विधायक पवन जायसवाल, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद मौजूद थे। वहीं नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर निगम के सभी पार्षदगण भी उपस्थित रहे। जिन्होंने सामूहिक रूप से नगर के विकास में सहयोग एवं समर्थन का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर नगर निगम के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे। यह आयोजन नगर के विकास के प्रति राज्य सरकार एवं नगर निगम की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।