
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को कस्बे में स्थित एकता पब्लिक स्कूल में समर वेकेशन कार्यक्रम के दौरान वाटर मेलन पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक वाटर मेलन की एक से बढ़कर एक आकृति बनाकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक जाहिद हसन ने कहा कि शारिरिक एवं मानसिक के लिए मौसमी फलों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हैं।उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रत्येक मौसम के साफ और अच्छे फल खाने चाहिएं। मिस्बाह मलिक ने कहा कि प्रत्येक माता पिता को अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि कल ये ही बच्चे बड़े होकर देश के ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। अदीबा हयात,ज़ैनब अंसारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में तरबूज का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में पानी की पूर्ति होती है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को फ़ास्ट फूड की जगह खाने मेंफल और हरी सब्जियां खिलानी चाहिए।
कार्यक्रम में अब्दुल हमीद, हुसैन अहमद,मेहंदी हसन,नसीर अहमद,अदीबा सिद्दीक़ी सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।