डीएम ने पूजा पंडाल का निरीक्षण,दिया कई निर्देश

Breaking news News बिहार


( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )

शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन के नेतृत्व में पदाधिकारियों के दल के द्वारा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सभी महत्वपूर्ण जुलूस मार्गो एवं प्रतिमा स्थापन के स्थानों का निरीक्षण किया गया। बुधवार को निरीक्षण के क्रम में बिचली गली से होते हुए आरघौती पोखर तक पूरे मार्ग का ज्याज़ा लिया गया। इस क्रम में उनके द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय टाउन थाना अध्यक्ष को पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही लाइटिंग माइकिंग की भी पूरी व्यवस्था करने का आरेश दिया गया है। पूजा पंडालों को अनिवार्य रूप से अग्निशमन कार्यालय से एनओसी सर्टिफिकेट लेने को कहा गया है! उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थल के रूप में खीरी पोखर एवं चेवारा के छोटी दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित तालाब का निरीक्षण किया उन्होंने वहा पे वॉच टावर के साथ ही भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए कंट्रोल रूम का निर्माण करने का निर्देश दिया है । पूरे जलाशय को साफ स्थिर कर वहा पे बार्केडिंग करने को कहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों को आवश्यक उपकरण एवं सामग्री के साथ उपस्थित रखने का आदेश दिया है। साथ ही तलाव के पास सीढी का निर्माण करने को कहे है। तालाब के पास सीसीटीवी कैमरे के मदद से भी निगरानी करने को कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग एवं अग्निशमन विभाग को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24*7 तैयार रहने को कहा गया है।