*उमेश सहनी मुजफ्फरपुर बिहार*
मुजफ्फरपुर जिले के बैरिया बस स्टैंड से सटे पक्षिम पैगम्बरपुर कोल्हुआ पंचायत के वार्ड संख्या 15 कि मुख्य मार्ग बीते 10 वर्षो से जर्जर हालत मे है थोड़ी सी बरसात होते ही इस मोहल्ले मे घुटने से ज्यादा पानी और कीचड़ लग जाता है.
लोगो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है,पानी ज्यादा दिन लगने के कारण सरी हुई बदबू देने लगता है, जिसके कारण इस घनी आबादी के लोगो का आना -जाना दुशवार हो जाता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है औरते घर से बाहर सब्जी तक लाने जाना नहीं चाहती और स्कूली बच्चों को जबरदस्ती गार्डियन अगर लेकर मोटरसाइकिल या टेम्पू से जाते है तो कीचड़ भरी पानी मे आये दिन गिरते है जिसमे किसी का हाथ टूटता है तो किसी का पैर..नरकीय हालत मे लोग जीने को मजबूर है,चार चक्का भी को भी आने जाने का रास्ता नहीं है.कितनी बार आवाज़ उठाया गया लेकिन इसपे किसी भी अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधिगण का जरा भी ध्यान नहीं गया .
वही एक तरफ सरकार मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने मे लगी है और दूसरे तरफ उससे सटे मोहल्ले का स्तिथि बिगत 10 वर्षो से नरकीय हालत मे है, जबकि मोहल्ले कि घनी आबादी है सभी लोगो का मुख्य मार्ग बस वही एक रोड है जो बाधित है. लोगो ने स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद के दरवाजे पे जा -जा कर गुहार लगा -लगाकर थक चुके है,बस सभी प्रतिनिधि चुनाव के समय आते है बड़े -बड़े वादे करते है और आश्वासन देते है कि इस बार जीतते ही रोड, नाला बनवा देंगे.
और वे लोग वोट ले लेते है जीत जाते है फिर कान मे तेल डालकर गहरी नींद मे सो जाते है और जगदम्बा नगर वासी को हर बार निराशा और आश्वासन ही हाथ लगता है.. इसी बिच आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रभारी शिवहर हरी मोहन चौधरी लिए सुध. ओ आकर मोहल्ले के रोड का निरिक्षण किए और जनता लोगो का दुःख दर्द सुने और तुरंत माननीय उप- मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक आग्रह पत्र बनवाये है उक्त सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराया…. वही पैगम्बरपुर कोल्हुआ के माननीय उप मुखिया प्रीती रानी जो उसी वार्ड संख्या 15 कि वार्ड सदस्या है, और पैगम्बरपुर कोल्हुआ के मुखिया पति शंकर अमीन भी ग्रामीण सभा मे मौजूद रहे.वही उप मुखिया पति उमेश सहनी एवं मुखिया पति शंकर अमीन ने बताया कि हमलोग सांसद एवं विधायक के यहां जा जाकर थक चुके है हर बार आश्वासन ही मिला है.इसलिए मोहल्ले के सभी लोग काफ़ी आक्रोषित और निराश है..गुस्सा एवं नफ़रत जायज भी लोगो का…बच्चे बूढ़े से लेकर महिलाए को घर से निकलते ही डर लगा रहता है कि कही उस कीचड़ मे गिरकर कोई अनहोनी न हो जाये.. कितने लोगो का मोटरसाइकिल गिरकर टूट गया मोबाइल गिर गया कितनो का हाथ – पैड़ टूट गया अब लोगो का आख़री उम्मीद और विश्वास उप मुख्यमंत्री महोदय बिहार के हाथ मे ही है.. वही भाजपा वरिष्ठ नेता हरि मोहन चौधरी ने सभी जनता को विश्वास दिलाया कि हम खुद जाकर उप मुख्यमंत्री महोदय को यह ज्ञापन सौपेंगे और उनसे विनम्र बिनती करेंगे कि जल्द ही जगदम्बा नगर मे रोड एवं नाला का निर्माण करवाये . उन्होंने पूर्ण रूपेण विश्वास दिलाया है कि हम इस रोड को बनवाकर ही छोड़ेंगे.. अब जगदम्बा नगर के ग्रामीणों को इस रोड बनने का दिल मे अरमान लिए राह देखेंगे उन्हें आशा या निराशा हाथ लगेगी ये तो समय ही बताएगा.. मौके पे इस मीटिंग मे विकाश चौबे, अजय भगत, राणा जी,चन्द्रमाणी तिवारी, शंकर कुशवाहा, रामनाथ कुशवाहा, हरी बैठा, ललन बैठा, ज़ालिम सहनी, मंतोष कुमार,रामबाबू महतो, ललन पाण्डेय,अवधेश पाण्डेय, मिंटू श्रीवास्तव, विनोद ठाकुर, बृज मोहन कुशवाहा,इंद्रदेव शर्मा बिट्टू, धीरज, होरिल कुमार इत्यादि सैकड़ो पुरुष एवं महिलाये मौजूद रही