गर्भावस्था की सभी समस्याओं का मोतिहारी में इलाज होगा संभव: प्रिति कुमारी

Breaking news

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

शहर के छतौनी बाजार नियर बस स्टैंड जलाल मेडिकल सेंटर में स्वर्ण पदक विजेता और पटना पीएमसीएच में कार्यरत, अल्ट्रासाउंड में फैलोशिप आईवीएफ में फैलोशिप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमन तसलीमा का क्लीनिक का उद्घाटन शुक्रवार को मोतिहारी शहर की महापौर प्रीति गुप्ता के द्वारा फीता काटकर विधिवत तरीके से किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेशुमार नाम डॉ जलालुद्दीन साहब का है। डॉक्टर ऐमन तसलीमा मोतिहारी शहर में स्त्री रोग विशेषज्ञ और इनफर्टिलिटी के क्षेत्र में पहली ऐसी महिला चिकित्सा है जिनके यहां सर्जरी की भी व्यवस्था है। डॉक्टर ऐमन ने कहा कि हमारे यहां गर्भावस्था के समस्या का संपूर्ण इलाज ,प्रसूति की उत्तम व्यवस्था, बच्चेदानी के कैंसर का इलाज मानसिक संबंधित बीमारियों का इलाज, परिवार नियोजन की सुविधा, स्तन की गांठ, कैंसर का ऑपरेशन, बार-बार गर्भपात होने का इलाज, दूरबीन से बच्चेदानी निकालने की सुविधा ,बच्चा रोकथाम के उपाय आदि का सफल इलाज किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर जलालुद्दीन,डॉक्टर मोबिन हाशमी , डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजद नेता मो.खुर्शीद,समाजसेवी नेसार अहमद आदी उपस्थित थे।