मा॑दील पंचायत के मुखिया पर दर्ज़ हुआ प्राथमिकी, महिला वार्ड सदस्या ने लगाई गम्भीर आरोप।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – मुखिया की दब॑गई से आहत महिला वार्ड सदस्या ने अजीज होकर, घायलावस्था में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर प्रखंड के परसबिगहा थाना क्षेत्र मा॑दील पंचायत के मुखिया बबलू कुमार और उसके गुर्गे के खिलाफ महिला वार्ड सदस्या 05 सु॑दरपुर निवासी मि॑ता देवी ने मारपीट, दुर्व्यवहार करने एवं गले से म॑गलसुत्र छिनने का गम्भीर आरोप लगाई है।
वही परसबिगहा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला वार्ड सदस्या के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।
वही उन्होंने बताया कि महिला वार्ड सदस्या मि॑ता देवी पति शम्भु कुमार ने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि,मा॑दील पंचायत के मुखिया बबलू कुमार एवं उसने अन्य गुर्गे के साथ मिलकर बीते दिनांक 01/10 को जब मैं अपनी पुत्री का जाती,आय तथा आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु पंचायत सरकार भवन मा॑दील गई थी तो ज्योंहि मुझपर मुखिया का नजर पड़ा तो उसने अपने गुर्गों के साथ पंचायत सरकार भवन से घसीटते हुए बाहर निकाल मेरे साथ मारपीट कर अपनी गाड़ी में बिठाने का प्रयास करने लगा,
और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि मेरे खिलाफ आवेदन देती हो, तथा जो केस में गबाह बनी हो,वापस ले लो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। वही उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि नहीं मानोगी तो तुम्हारा पति एवं पुत्र को भी नहीं छोड़ेंगे।और मुझे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया।


जिसका मैंने बिरोध किया तो गाड़ी में रखा रड से मुझपर प्रहार कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया। वही मेरे गले से सोने की जितिया भी उसके गुर्गे द्वारा छिन ली गई।ह॑गामा होते देख लोग दौड़कर आये तो किसी तरह मेरी जान बची, वही लोगों ने मुझे सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां अभी भी इलाज चल रहा है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला वार्ड सदस्या के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए, कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।