जहानाबाद पहुंचे आयरन मैन की उपाधि प्राप्त प्रविण कुमार तेवतिया।

Breaking news News बिहार


इ॑डोर स्टेडियम में कराया योगाभ्यास तथा पी पी एम स्कूल में छात्रों के साथ किया योग स॑वाद।



पी पी एम स्कूल संचालक सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील ने तेवतिया को अ॑ग वस्त्र देकर किया सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद –जिले में मुम्बई ताज होटल ब्लास्ट में आतंकीं कसाब के बिरुद्ध मोर्चा लेने वाले वीर, प्रवीण कुमार तेवतिया(मार्कोस कमा॑डो) जी को आज बृहस्पतिवार को इंडोर स्टेडियम में पहुंचते ही पता॑जली द्वारा आयोजित योग शिविर में कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया । आयरन मैन के उपाधि प्राप्त, योग ऋषि रामदेव जी के शिष्य शौर्य चक्र सहित बत्तीस से अधिक अवार्ड से सम्मानित प्रवीण कुमार तेवतिया जी सुबह ६बजे से ८ बजे तक योग शिविर में लोगों को योगाभ्यास कराया तथा योग से होने वाली लाभ की जानकारी दी। वही इ॑डोर स्टेडियम में कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त जहानाबाद राजा बाजार मचला स्थित पी पी एम स्कूल में अनिल कुमार सिंह के अध्यक्षता में छात्रो के बीच दस बजे से योग संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।


पी पी एम स्कूल के निदेशक सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील तथा स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने पुष्प-अक्षत , अंग वस्त्र , बैंड बाजे से आगवानी किया। वही योग स॑वाद कार्यक्रम के पूर्व स्कूल संचालक एस के सुनील ने भारत के वीर सपूत एवं योग गुरु बाबा रामदेव जी के शिष्य प्रवीण कुमार तेवतिया (मार्कोस कमा॑डो) को अ॑ग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वही श्री तेवतिया ने स्कूली बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों के साथ योग स॑वाद किए एवं देश भक्ति का पाठ पढ़ाया।, इसके अतिरिक्त करौना में संचालित श्याम स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में छात्राओ के बीच बारह बजे से योग संवाद किया । छात्र छात्राओ को बहुत सारे योग टिप्स दिए,, श्वास/सॉस लेने का बेहतरीन तरीक़ा बताये ।इसके उपरान्त पुनः चार बजे संध्या में मखदुमपुर के गाँव में योग संवाद किया ! उक्त सभी कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी , राज्य संवाद प्रभारी अरुण कुमार , योग गुरु राकेश कुमार , युवा भारत के ज़िला प्रभारी सुजीत कुमार सहित ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार शामिल रहें ।