चंपारण की खबर::मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखें : जिलाधिकारी

Breaking news बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

होली पर्व के पावन अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बिहार के सभी डीएम-एसपी के साथ समीक्षा की। इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से स‌द्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिये। कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से घर आते हैं। इस समय पुराने विवादों, खासकर भूमि विवाद बढ़ने की सम्भावना रहती है। भूमि विवाद के मामलें को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि थानों पर चौकीदारी परेड कराकर छोटी-से-छोटी घटना की जानकारी जुटाएं और हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाय। आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाय। देसी एवं चुलाई की शराब के परिवहन एवं बिकी के विरूद्ध लगातार छापेमारी करायी जाय। लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से पर्याप्त संख्या में बल आ चूकी है। इन बलों का उपयोग कर एरिया डोमिनेंसी के तहत सभी जगह फ्लैग मार्च करायी जाय। शरारती एवं असमाजिक तत्वों, हुडदंगियों एवं संदिग्ध लोगों की पहचान कर धारा-107 एवं 110 की कार्रवाई की जाय। होली के अवसर पर अश्लील गाना एवं डीजे नहीं बजे यह सुनिश्चित करायी जाय और इसके विरूद्ध शख्त कार्रवाई करें। थानों के माध्यम से डीजे जप्त कर थाना पर ही रखने का निर्देश दिया गया। विवादित जगहों पर होलिका दहन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम को एक्शन मोड में रहने का निर्देश दिया। मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों के पास नियमित गस्ती करायी जाय। डीएम ने थाना स्तर पर सभी जगह शांति समिति की बैठक करा लेने का निदेश दिया। कहा कि महादलित टोले में भी पेट्रोलिंग करायी जाय। इस अवसर पर शोसल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेनानियों की सहयोग प्राप्त की जाय। सोशल मीडिया पर गैर-प्रमाणिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ और एसडीपीओ अपने अधीनस्थ सभी बीडियो, सीओ एवं थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे देंगे ताकि कहीं कोई गैप नहीं बने। सभी चीजों को डाउन द लाइन क्लियर करा देंगे। एसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च के समय सभी बल बॉडी प्रोटेक्टर का उपयोग करें। इस अवसर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। दियारा क्षेत्र में एसटीएफ दिया गया है उसका उपयोग किया जाए। वाहन जांच को गंभीरता से लिया जाए और ट्रिपल राइडिंग की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। एसपी ने कहा कि नेपाल से सटे हुए कुल 11 थाना क्षेत्र हैं जहां विशेष चौकसी की जरूरत है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, सहायक समाहर्ता, एएसपी सदर शीखर चौधरी, एसडीपीओ सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक उपस्थित थे।