जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को स्वर्गीय संत कुमार करण की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत संत कुमार करण को याद किया और उनकी कानूनी सेवा व समाज के प्रति योगदान की सराहना की।
बार एसोसिएशन परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में सदस्यों ने स्व. संत कुमार करण के सरल स्वभाव, उनके न्यायप्रिय दृष्टिकोण और कानूनी मामलों में उनकी गहन जानकारी की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. संत कुमार करण ने अपने पूरे जीवन में न केवल कानूनी क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दिया, बल्कि उन्होंने समाज के वंचित वर्ग के लिए भी आवाज उठाई। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर उनके सहकर्मियों और साथियों ने उनके साथ बिताए हुए पलों को साझा करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी, लेकिन उनके आदर्श और उनकी विचारधारा हमेशा हमारे साथ रहेगी। सभा के अंत में, सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम का समापन उनकी याद में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उनके योगदान और संघर्ष को सदैव प्रेरणा के रूप में याद रखने का संकल्प लिया।