उपविकास अयुक्त के नहीं रहने से विकास ठप: आनंद चंद्रवंशी
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से- उपविकास अयुक्त यानि डीडीसी जिले के विकास के मुख्य धुरी होते हैं, लेकिन विगत तीन महीने से अरवल जिले में उपविकास आयुक्त के नहीं रहने से सभी विकासात्मक कार्य ठप है उक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को पत्र लिख कर कहा है, कि अरवल जिला मे विगत तीन महीने से उपविकास आयुक्त का पद रिक्त हैं जिससे सरकार के सभी वैसे काम नहीं हो रहे है जो उपविकास आयुक्त से होकर जाता है, मनरेगा का काम हो या पंचायती राज विभाग काम सभी ठप है। ग्राम पंचायत के मुखिया और ब्लॉक प्रमुख तथा जिला परिषद, सभी का योजनाएं अधर में पड़ा हुआ है, मनरेगा मजदूर का मजदूरी भी अटका पड़ा है। बिहार में सुशासन की सरकार है फिर भी किस वजहों से उपविकास आयुक्त का पोस्टिंग नहीं हो रहा है यह चर्चा का विषय जिला मे बना हुआ है अतः मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री से मांग है कि एक सप्ताह के अंदर अरवल मे उपविकास आयुक्त की नियुक्ति करे। बताते चलें कि 29 जुलाई को उपविकास आयुक्त अरवल रवीन्द्र कुमार को स्थानांतरित दूसरे जगह हो गया था जब से अबतक कोई जिले में डीडीसी का नियुक्ति नहीं हुआ। डीडीसी से संबंधित सभी विभाग के कर्मचारी अपने अपने टेबल पर आराम फरमाते नजर आते हैं और जनता भटकते रहते हैं इस अव्यवस्था को शीघ्र दूर की जानी चाहिए।