
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को प्रातः मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जैन मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। प्रातः बड़े जैन मंदिर जी में श्री जी का अभिषेक कर शांति धारा की गई। उसके बाद नित्य नियम पूजा तथा श्री तेरह द्वीप महामंडल विधान का आयोजन किया गया। यह विधान निरन्तर 10 दिन तक चलेगा। इस विधान में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य धर्मपाल जैन अनुराग जैन, कुबेर बनने का सौभाग्य राकेश जैन पूजा जैन, महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य सलेक चंद सुधीर कुमार जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ध्वजारोहण सलेक चंद सुधीर कुमार जैन ललित जैन ने किया।

केकड़ी राजस्थान से आए पंडित अंकित शास्त्री ने तेरह द्वीप विधान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को तेरह द्वीप की महिमा को समझाया। विधान की समस्त क्रियाएं पं अंकित शास्त्री और भजन गायक आस्तिक जैन चांदपुर मध्य प्रदेश के द्वारा कराई गई। शाम के समय श्री जी की भव्य आरती कर श्रद्धालुओं ने प्रभु भक्ति की। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, भूपेंद्र जैन, अरविन्द जैन, नवीन जैन, शशांक जैन, अंशुल जैन, विपुल जैन,अर्पित जैन, नीरज जैन, आर्जव जैन, अमित जैन, अतुल जैन, प्रशांत जैन, पुष्पेन्द्र जैन, आकाश जैन, अभिषेक जैन सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।