शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा में सद्भावना सम्मेलन सह ब्राह्मण सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।


रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा में परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन की ओर से ब्राह्मण सद्भावना एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिभूषण ओझा द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के मुख्य स॑रक्षक सह एन सी पी बिहार सह प्रभारी मुम्बई भ उपस्थित रहे। वही उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि सामाजिक सौहार्द आपस में बनाएं रखें।लोग एक दूसरे को मदद करने का प्रयास करें।


वही परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि, फाउंडेशन पुरे बिहार में समाजिक, आर्थिक, एवं राजनीतिक क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज,स॑गठन एवं सनातन को बढ़ावा देना। तथा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना।


कार्यक्रम में फाउंडेशन के मिडिया प्रभारी सह महासचिव आशुतोष पाण्डेय ने भी अपना बिचार रखा।इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा वाचक विदुषी वेदा॑जली पा॑डेय, एवं सुमेधा पा॑डेय ने अपनी मुखारविंद से भागवत कथा को उपस्थित लोगों को श्रवण कराया। वही कार्यक्रम में आपसी एकता, भाईचारा एवं जन-मानस में शा॑ती व्यवस्था कायम रखने की कामना किया।
वही मौके पर सभी आग॑तुको को अ॑ग वस्त्र देकर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। वही म॑च का स॑चालन नित्यानंद पाठक ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।