चंपारण की खबर::पैक्स चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू, नामांकन 13 तक: सौरभ जोरवाल

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय प्रभारियों की बैठक समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुई । जिसमें बताया कि जिले में 5 चरणों में पैक्स निर्वाचन कुल 336 पैक्स में होने वाली है। पहले चरण के दौरान आदापुर, छौडादानों रक्सौल, रामगढ़वा, बनकटवा, पकड़ीदयाल प्रखंडों के पैक्सों में नामांकन आज 11 नवंबर से प्रारंभ है। नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी। नामांकन के लिए 11:00 पूर्वाहन से 3:00 बजे अपराह्न तक का समय निर्धारित है। प्रथम चरण अंतर्गत कुल 69 पैक्स के लिए चुनाव होगा जिसके लिए 285 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जो 86 लोकेशंस पर स्थित हैं।जिलाधिकारी के द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां को समय से पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।