
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार सरकार के खेल विभाग, एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 से 16 नवंबर 2024 तक पूर्णिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स अंडर 19 बालक प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए पूर्वी चम्पारण जिला की टीम पूर्णिया के लिए आज स्थानीय खेल भवन से प्रस्थान किया। विभिन्न विद्यालयों से चयनित बालक एथलेटिक्स खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एथलेटिक्स दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक आशीष गुप्ता, आसिफ आलम के देख-रेख में भभुआ के लिए रवाना किया गया। जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, सुनिल कुमार,अमित कश्यप, रश्मि कुमारी कार्यालय