मंगलवार को जिले के सुप्रसिद्ध महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के बीएड विभाग में अर्टिफिसियल इंटेलिजेंस इन एजूकेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वालित कर किया गया वहीं छात्राओ ने स्वागत गान गाकर आये हुए अतिथियो का स्वागत किया जिसके बाद वक्ताओ ने अपनी अपनी इस मुद्दे पर वक्तव्य रखी इस करी मे विभागध्यक्ष डॉ मौसमी चौधरी ने बताया की वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है जिस पर अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर चर्चा की जा रही है। यह क्या है ? इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है , शिक्षा में इसकी उपयोगिता आदि के विषयों में छात्राओं को जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए विभाग द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता एमआईटी मुज़फ़्फ़रपुर कॉलेज के प्रो . विजय कुमार थे। उन्होंने एआई के विषय मे गहन जानकारियाँ साझा की । उन्होंने छात्रों से शिक्षा में इसके उपयोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी साथ ही यह भी बताया की यदि इस विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई नीती नहीं बनाई जाती तो आनेवाले समय में मानवजाति को इसके दुष्प्रभाव भी झेलने पर सकते है। ए.आई. के उपयोग की कुछ सीमाओं का निर्धारण आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ (प्रो) कनु प्रिया द्वारा किया गया। उन्होंने भी ए .आई .से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया तथा इस तरह के आधुनिक विषयो पर सेमिनार के आयोजन के लिए विभागध्यक्ष को बधाई दी साथ ही उन्होंने छात्राओं से इन चिजों में भाग लेने व खुद को उपडेट रखने की सलाह दी । कार्यक्रम का संचालन डाँ श्रीनिवास सुधांशु तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमंत कुमार द्वारा किया गया । मौके पर विभाग के डॉ रवि कुमार, डॉ मनोज कुमार , डॉ हरिशंकर , डॉ स्मिता गौतम , प्रो ज्योति , प्रो रवि शेखर ठाकुर, प्रो पवन कुमार, प्रो ममता , प्रो साधना एवं बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की सभी छात्राए मौजुद थी।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट