रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के गांव चर्रोह में स्थित मदरसा प्रबंधक हजरत हाजी शमशाद ने कहा कि संविधान ने सभी को मतदान का अधिकार दिया है और मतदान में भाग लेना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी को मतदान करने का अधिकार दिया है जो बेहद प्रभावशाली है। मतदान के जरिए जनता को अपनी पसंद की सरकार बनाने का हक है। इसलिए सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान करना चाहिए क्योंकि ज्यादा से ज्यादा मतदान ही हमारे जागरूक होने का प्रमाण होगा।
मौलाना शमशीर कासमी
ने कहा कि मतदान के दिन को छुट्टी के दिन की तरह नहीं बल्कि जिम्मेदारी के दिन की तरह मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा
कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि एक वोट से क्या होगा? ऐसा सोचना अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भागना होता है। उन्होंने कहा कि अपना वोट डालने के साथ साथ दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि शासन स्तर पर व सामाजिक संगठनों द्वारा मतदान के जागरूक किया जा रहा है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर चौधरी हाशिम मौलाना हुसैन हाजी इरशाद सादिक प्रधान त्यागी अरशद मुकद्दस शौकत अली आदि मौजूद रहे।