अंतरजिला चोर गिरोह का एसपी ने किया भंडाफोड़, चोरी के बुलोरो के साथ चार चोर को किया गिरफ्तार, एसपी

Breaking news News बिहार



*शिवहर-* एसपी शैलेश कुमार सिन्हा प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने कांड संख्या- 97/25 का सफल उद्भेदन किया गया है. बताया कि अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसमे शिवहर, बेतिया, गोपालगंज व मोतिहारी जिला में छापामारी अभियान चलाकर चार चोर को चोरी के बुलोरो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि चार चोर के पास से चोरी का बुलोरो, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चार मोबाइल पुलिस ने बरामद की है. घटना को सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस टीम को एसपी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. मौके पर सदर डीएसपी सुशील कुमार, श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार व अन्य मौजूद।