रोसड़ा ब्लॉक रोड में पेड़ गिरने से फल दुकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Breaking news News बिहार

रोसड़ा/समस्तीपुर

सोमवार की सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान रोसड़ा ब्लॉक रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के चलते सड़क किनारे लगा एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे पास में स्थित एक फल दुकान को भारी नुकसान पहुंचा।

घटना के समय बारिश के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि यह हादसा व्यस्त समय में हुआ होता, तो गंभीर परिणाम हो सकते थे।

पेड़ गिरने के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। वन विभाग द्वारा गिरे हुए पेड़ की कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि यातायात को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क किनारे खड़े पुराने और कमजोर पेड़ों की नियमित जांच और छंटाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।