- डीडीसी ने की प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित कोषांग के अन्य पदाधिकारी व कर्मियों संग बैठक
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग को दिए गए दायित्व एवं अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने करते हुए प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं उप समाहर्ता जिला नजारत शाखा के साथ समीक्षा की। जिसमे प्रेक्षक गण के लिए प्रतिनियुक्त किए गए उनके संपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
डीडीसी श्री सौरभ ने अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई और प्रेक्षक गणों को जिला में हो रहे लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी तरह के फोल्डर को ससमय उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया।
कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षक गण के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि संपर्क पदाधिकारी प्रेक्षक गण के साथ बने रहेंगे और सभी तरह के कार्यों में सहयोग करेंगे ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।