
सी डी पी ओ कार्यालय में नोट गिनते हुए का हो रहा है विडियो वायरल।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के मखदुमपुर का एक विडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ कागजात के साथ रुपए दे रही है, वही दुसरी महिला कागजात के साथ दिए गए रुपयों की गिनती कर रख रही है।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल विडियो मखदुमपुर बाल विकास परियोजना की बताई गई है, जहां कुछ कागजात के साथ रुपए दे रही महिला आंगनबाड़ी सेविका है, और कागजात में रखी रुपयों की गिनती कर रख रही महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाइजर सावित्री कुमारी बताई जा रही है।
हालांकि हो रहा वायरल विडियो का एस के लाइव न्यूज चैनल पुष्टि नहीं करता, फिर भी यदि विडियो वायरल हो रहा है तो कही न कही सच्चाई जरुर है।
वैसे तो जहानाबाद के जिला पदाधिकारी स्वच्छ छवी के रुप में जानी जाती हैं, फिर भी बाल विकास परियोजना में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है, और जिला पदाधिकारी को भनक तक नहीं।
यहां यह सवाल उठ खड़ा होता है कि बिहार सरकार भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है,कही कही भ्रष्टाचार में डूबे पदाधिकारी जेल भी जा रहे हैं, फिर भी अधिकारी घुस लेने से वाज नहीं आ रहा है।
वही नाम न छापने के सवाल पर एक आंगनबाड़ी सेविका ने बताई कि मखदुमपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी के आदेश पर ही सुपरवाइजर सावित्री कुमारी द्वारा रुपए की वसूली किया जाता है।
वही इस सम्बंध में जब बाल विकास पदाधिकारी जहानाबाद से सम्पर्क कर जानना चाहा तो, मोबाइल पर रि॑ग होता रहा,पर॑तु बाल विकास पदाधिकारी ने मोबाइल रिसीव नहीं कर पाए।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन बाल विकास परियोजना में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार कायम है।
अब देखना है जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई होती है।