बुधवार से बिहार स्टेट मदरसा एजूकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया परीक्षा जो आठवीं समकक्ष होती है उसकी परीक्षा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गयी जो आगामी 10 मार्च तक चलेगी जिसको लेकर मुज़फ़्फ़रपुर मे भी आधा दर्जन से अधिक केंद्र बनाये गए है जिसमें एक केंद्र मदरसा बीबी सोगरा दाता कंबल शाह मज़ार रोड स्थित उसको भी केंद्र बनाया गया है जहाँ पहले दिन की परीक्षा काफी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी पहले दिन पहली पाली मे दिनीयात विषय की परीक्षा थी तो वहीं दूसरी पाली मे अरबी विषय की पाली थी आपको बताते चलूँ की इस केंद्र पर लगभग पांच सौ से अधिक छात्र छात्रा परीक्षा मे शम्मिलित हो रहे हैं जिसको लेकर छात्र छात्रा को बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गयी है यहाँ के केंद्राधिक्षक मौलाना रिजवान अहमद बताते हैं की हमारे यहाँ पांच सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं और बोर्ड के गाईडलाइन के मुताबिक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गए हैं बच्चों को परीक्षा कक्ष मे प्रवेश करने से पूर्व गहंता से जाँच की जाती है इस के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल मे कैसे संपन्न हो इसकी भी हमलोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं बच्चों को पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ बच्चों के जरूरत के मुताबिक हमारे यहाँ सौचालय की भी व्यवस्था पूर्ण है वहीं सुरक्षा के दृष्टि कोन से भी हमलोग सुरक्षा बल की भी विशेष व्यवस्था कर रखे हैं, बच्चों की देख भाल के लिए तीस बच्चों पर एक विक्षक को लगाया गया है, तो इधर मदरसा इंचार्ज मोहम्मद तनवीर आलम ने भी उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भवीष्य की कामना की है।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट