बुधवार से राज्य भर मे बिहार स्टेट मदरसा एजूकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया आठवीं समकक्ष की परीक्षा हुई शुरू, जिले मे भी बनाये गए आधा दर्जन केंद्र

Breaking news

बुधवार से बिहार स्टेट मदरसा एजूकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया परीक्षा जो आठवीं समकक्ष होती है उसकी परीक्षा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गयी जो आगामी 10 मार्च तक चलेगी जिसको लेकर मुज़फ़्फ़रपुर मे भी आधा दर्जन से अधिक केंद्र बनाये गए है जिसमें एक केंद्र मदरसा बीबी सोगरा दाता कंबल शाह मज़ार रोड स्थित उसको भी केंद्र बनाया गया है जहाँ पहले दिन की परीक्षा काफी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी पहले दिन पहली पाली मे दिनीयात विषय की परीक्षा थी तो वहीं दूसरी पाली मे अरबी विषय की पाली थी आपको बताते चलूँ की इस केंद्र पर लगभग पांच सौ से अधिक छात्र छात्रा परीक्षा मे शम्मिलित हो रहे हैं जिसको लेकर छात्र छात्रा को बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गयी है यहाँ के केंद्राधिक्षक मौलाना रिजवान अहमद बताते हैं की हमारे यहाँ पांच सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं और बोर्ड के गाईडलाइन के मुताबिक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गए हैं बच्चों को परीक्षा कक्ष मे प्रवेश करने से पूर्व गहंता से जाँच की जाती है इस के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल मे कैसे संपन्न हो इसकी भी हमलोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं बच्चों को पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ बच्चों के जरूरत के मुताबिक हमारे यहाँ सौचालय की भी व्यवस्था पूर्ण है वहीं सुरक्षा के दृष्टि कोन से भी हमलोग सुरक्षा बल की भी विशेष व्यवस्था कर रखे हैं, बच्चों की देख भाल के लिए तीस बच्चों पर एक विक्षक को लगाया गया है, तो इधर मदरसा इंचार्ज मोहम्मद तनवीर आलम ने भी उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भवीष्य की कामना की है।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट