रंजन कुमार ब्यूरो चीफ के शेखपुरा
शेखपुरा जिला में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में लगातार जिला प्रशासन द्वारा पहल के क्रम में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा जिलें के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छा़त्राओं के द्वारा रंगोली बनाकर लोगों को अपने मताधिकार का सदप्रयोग करने का संदेश दिया गया वहीं जीविका दीदीयों के द्वारा भी शेखोपुरसराय प्रखंड में मताधिकार को लेकर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं अपना मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ भी दिलाया गया इसके अलावा रैली आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को भी इस कार्य में जोड़ने का संकल्प भी लिया गया।बुनियाद केंद्र के द्वारा भी जिले के महादलित टोलो में जाकर बुजुर्ग मतदाताओं को लक्ष्य करके कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
ज्ञातव्य हो कि जिलें में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा भी इस हेतु लगातार विभिन्न कोषांगों के कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा की जा रही है विगत दो चुनावों में महिलाओं के वोट प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहने वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर सभी योग्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है खासकर महिला एवं युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है।