
तुरकौलिया / ओमप्रकाश मिश्रा।
जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में इन दिनों भैंस की चोरी चरम सीमा पार कर रही थी और पुलिस इन भैंस चोरों को पकड़ने के लिए अपनी मजबूत सूत्र लगा रखा था। फलस्वरूप इसके किसानों का भैंस चोरी कर नींद हराम करने वाले चोरों के मुख्य सरगना का उद्भेदन स्थानीय पुलिस ने कर लिया। बताते चले कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूत्रों के अनुसार जानकारी हुआ कि विजुलपुर पंचायत के खगनी सरेह के रास्ते तीन व्यक्ति काले रंग का भैंस लेकर तुरकौलिया की ओर जा रहे हैं। स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार के पुलिस बल ने तत्परता के साथ उक्त जगह पहुंचा। और संदेहास्पद स्थिति में भैंस के साथ तीनों व्यक्ति को हिरासत में लिया। और पुछताछ के दौरान तीनों व्यक्ति भैंस चोरी के होने का बयान दिया। जहां एएसआई संतोष पटेल के बयान पर केस दर्ज हुआ है। दर्ज केश के आधार पर भैंस चोर परशुरामपुर निवासी नेयाज आलम, माधोपुर मधुमालत गहरी टोला गांव के कमरे आलम उर्फ गुडडू और मोहम्मद कौसर आलम को जेल भेज दिया गया है। पड़ताल में चोरों के पास से एक भैंस, एक अपाची बाइक, मोबाइल और 6600 रुपया बरामद हुआ है। चोरों ने अपने बयान में बताया कि उसको भैंस सुगौली छपरा बहास के सुनील राम ने दिया था। जिसको माधोपुर कटहरिया के तबरेज अंसारी से बेचना था । यह चोरी की भैंस है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरों ने छपरा बहास से चोरी की भैंस लेकर आ रहा था। जिसको माधोपुर मधुमालत के कटहरिया तबरेज़ अंसारी से बेचना था। आगे उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।