विकाश राठौड जिला – संवाददाता
एसके लाइव न्यूज संविधान और कानून
सीतामढ़ी के 2 लाख के इनामी बदमाश सरोज राय का हरियाणा के मानेसर में एनकाउंटर कर हो गया। बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में सरोज राय मारा गया। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। सरोज पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में बिहार के रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगने और पैसा नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी थी।
जिसके बाद वो पुलिस की हिट लिस्ट में आ गया था। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सरोज राय की गिरफ्तारी के लिए दो लाख का इनाम रखा था। जिसके बाद से वो अंडरग्राउंड हो गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। बिहार एसटीएफ को उसकी तलाश थी। जिसको आज मानेसर में ढेर कर दिया गया। बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की टीम बीते एक महीने से उसकी तलाश कर रही थी।