जहानाबाद जिला निर्वाचन आईकाॅन द्वारा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न मतदान केन्द्र पर पहुंच मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किया जागरूक।

बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निदेशानुसार जिले के निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार के द्वारा 218-मखदुमपुर विधान सभा अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या- 82 मध्य विद्यालय, चाढ़ एवं मतदान केन्द्र संख्या- 73 मध्य विद्यालय, नेवारी तथा मतदान केन्द्र संख्या- 228 उच्च विद्यालय, ढोढाचक में कम मतदान प्रतिशत मतदान केन्द्र के क्षेत्रों में जहा मतदान केन्द्र से लेकर विद्यालय एवं आस-पास के गाँवों, गलियों, टोलों में ग्रामीण युवाओं के साथ वार्तालाप करते हुए डोर-टू-डोर मतदान के लिए जागरूक किया गया। निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिले में 01 जून, 2024 को मतदान है, जिसमें हर एक मतदाता को देश के महापर्व में शामिल होकर अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

साथ हीं स्थानी बी.एल.ओ. के साथ सम्पर्क कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत्-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण करने का अपील किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओें को यहा जानकारी दिया जाए कि जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वो अपने अन्य पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईशेंस कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि को दिखाकर भी मतदान कर सकते है।