जहानाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छा कर्मियों को मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा समाहरणालय परिसर से स्वच्छा कर्मियों का मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया गया कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में स्वच्छता कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील किया कि आप जहां-जहां स्वच्छता के लिए जाते है, वहा के मतदाताओं को 01 जून, 2024 को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में संगम घाट पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व 01 जून, 2024 को शामिल होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। नुक्कड़ नाटक के टीम द्वारा उपस्थित मतदाताओं को नाटक एवं संगीत के माध्यम से मतदान के महत्त्व के बारे में बताया गया। उपस्थित निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार द्वारा संगम घाट के आस-पास के सभी मतदाताओं से अपील किया गया कि आप अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं स्वच्छ तथा सुंदर समाज के निर्माण वाले नेतृत्वकत्र्ता का चयन के लिए आपका मत जरूरी है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ-साथ निदेशक, डी.आर.डी.ए. शिल्पी आनंद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग कंचन कुमारी झा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद द्वारा भी अपने-अपने संबोधन में मतदान के महत्त्व को बताया गया तथा 01 जून को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का अपील किया गया।