तीसरे चरण की नामांकन 16 नवंबर से प्रार॑म्भ होकर होगी 18 नवंबर तक।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -प्रख॑ड में पैक्स चुनाव को लेकर 16 नवंबर से प्रार॑म्भ होने वाली नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कल यानी 16 नवंबर से पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी,जो 18 नवंबर तक चलेगी, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 14 पंचायत में मात्र 12 पंचायतों में पैक्स का चुनाव किया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र में 24 बुथ बनाया गया है, जिसमें कुल 140217 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वही उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी की तिथि 22 नवंबर को होगी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए पांच काउ॑टर बनाया गया है, जिसमें क्रमश काउ॑टर न -1 आर टी पी एस में उचिटा,क॑सुआ एवं रतनी पंचायत का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा, जहां ए आर ओ, बी पी आर ओ होंगे,काउ॑टर न – 2 में नेहालपुर, कसवां एवं सोहरैया पंचायत का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा, जहां जे एस एस,ए आर ओ होंगे। वही काउ॑टर न -3 पर नोआवाॅ तथा सेसम्बा पंचायत का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा,जो मनरेगा भवन में होगा, जहां प्रोग्राम कार्यक्रम पदाधिकारी ए आर होंगे। वही काउ॑टर न -4 में प॑डौल तथा सिकंदर पुर पंचायत का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा,जो मनरेगा भवन में ही रहेगा, जहां ए आर ओ, एम ओ होंगे। तथा काउ॑टर न -5 मनरेगा भवन में होगा, जहां लाखापुर एवं नारायण पुर पंचायत का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा, जहां ए आर ओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होंगे।
वही उन्होंने बताया कि नामांकन में सुरक्षा के लिए एक द॑डाधिकारु एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी।