जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के ने आज जिला के काको प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया पैक्स गोदाम में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का प्रथम धान अधिप्राप्ति के शुभारंभ किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा डेढ़सैया पैक्स गोदाम का विधिवत फीता काट कर धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसमें इच्छुक/पात्र किसान कैलाश प्रसाद से आज 12 क्विंटल धान पैक्स के द्वारा क्रय किया गया। किसान रामदीहल यादव को विभागीय दर पर 48 घंटा के अंदर डीबीटी के माध्यम से 27900/- रूपए भुगतान किया जाएगा ।
जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इच्छुक एवं पात्र किसानों से निर्धारित समय सीमा के अंदर धान अधिप्राप्ति का कार्य सम्पन्न किया जाय तथा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया जाए। साथ ही धान अधिप्राप्ति के उपरांत सी.एम.आर. (समतुल्य चावल अधिप्राप्ति) का कार्य ससमय पूरा किया जाए ।
जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कर लाभुकों/किसानों को धान के विरुद्ध राशि भुगतान की कार्रवाई में तत्परता बरती जाए।
जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि गोदाम में सी.एम.आर. को पूरी व्यवस्था के साथ रखा जाए तथा व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर अग्रेत्तर कार्य संपन्न कराएंगे। उन्होंने सभी पैक्स गोदाम को भौतिक रूप से निरीक्षण कर सी.एम.आर. का रखने का निर्देश दिया।