
वैशाली आज दिनांक 21/07/2025 को थाना प्रभारी भगवानपुर के द्वारा दी गई जानकारी के क्रम में दिनांक-20/07/2025 को संघ्या 04:30 बजे अपराह्न से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,भगवानपुर की कक्षा 06(छठी कक्षा)की छात्रा सुहानी कुमारी उम्र -10 बर्ष, पिता -श्री राजा राम ,माता -बबिता देवी ,पता – नारायणपुर,महुआ के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त थी। ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,भगवानपुर की वार्डन – गुंजन कुमारी के द्वारा आज दिनांक-21/07/2025 को सुबह 08:30 पूर्वाह्न में उक्त गुमशुदगी के संबंध में भगवानपुर थाना में एफ .आई. आर .दर्ज कराई गयी थी।मामले के संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी द्वारा गुमशुदा सुहानी कुमारी के प्राप्ति को लेकर सधन जांच व जगह -जगह छानबीन की जाने लगी। पड़ताल के क्रम में तुर्की (मुजफ्फरपुर बार्डर) से बच्ची सुहानी कुमारी को पूर्णता सकुशल बरामद कर लिया गया है।बच्ची द्वारा बताया गया कि वो रास्ता भटक गई थी ।,बच्ची वर्तमान में भगवानपुर थाना में है व उसके परिजन भी वहां उपस्थित है ।बताते चले कि सुहानी के मामा का घर सैदपुर पटेढा सराय,भगवानपुर में है। बच्ची को परिजन को सौपने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस/जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई कर अल्प समय में सुहानी की सकुशल बरामदगी कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
