
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने के लिए नगर निगम सदैव क्रियाशील है ।
नागरिक सुविधा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर निगम ने निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण तथा प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु कुल 75 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।
इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। प्रत्येक योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वार्डवार आवश्यकता और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है। ताकि नागरिकों को सीधे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
– योजनाओं के माध्यम से होगा विकास
स्वीकृत योजनाओं के माध्यम से शहर की सड़कों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा।
जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी। जिससे जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी।
स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
नगर निगम मोतिहारी का यह प्रयास शहरवासियों के जीवनस्तर को उन्नत करने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन दिशा में भी एक मजबूत कदम है। नगर निगम द्वारा लगातार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध और जनहितकारी हो।
महापौर प्रीति कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम मोतिहारी अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। स्वीकृत 75 योजनाएं शहर के प्रत्येक कोने तक विकास की रोशनी पहुँचाने का कार्य करेंगी। महापौर ने कहा कि मैं शहरवासियों से अपील करती हूं कि वे इन कार्यों में अपना सहयोग दें और अपने शहर को मिलकर स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाएं।
नगर निगम मोतिहारी सभी नागरिकों को आश्वस्त करता है कि विकास की इस यात्रा में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी।