
वीर शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी ने जम्मू कश्मीर में देश रक्षा करते एवं पाकिस्तान के सेना को नस्नाबुद करते करते शहीद हो गए।उक्त बाते बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने उनके गांव पहुंच कर कही ।श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वीर शहीद मनीष कुमार ने कम उम्र में देश के रक्षा मां बहन के सिंदूर के रक्षा करते करते करते शहीद हो गए आज हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी हम अपने टिम के साथियों के साथ अंतिम नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इनके शहीद हम मामहर्त है इस दुख की घड़ी में उनके परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया ।चारों तरफ वीर शहीद मनीष कुमार अमर रहे भारत माता की जय की नारा गूंज उठा सभी लोगों में अपने वीर सपूत मनीष कुमार के पर गर्व महसूस कर रहे थे ।एवं पाकिस्तान के कायर पूर्ण करवाई के लिए गुस्सा भी था इस अवसर पर आम जन मानस एवं परिजन की मांग थी कि नवादा में नवनिर्मित नगर भवन का गांव में विद्यालय ,गांव का नवनिर्मित सड़क ,एवं गांव निर्मित गेट का नामकरण वीर शहीद मनीष कुमार के नाम पर किया जाय ।इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से एवं उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी से मिलकर पूरी बातों से अवगत कराकर इस कार्य को कराने का पूरा प्रयास करेंगे ।हमारे साथ हम सेकुलर के प्रदेश महासचिव श्री लव कुश चंद्रवंशी लोजपा के प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चंद्रवंशी , करण कुमार मांझी मुखिया ,देवेंद्र मांझी हम सेकुलर के जिला प्रधान महासचिव रवि चंद्रवंशी प्रमुख थे