शकूराबाद के ग्राम मिर्जापुर में दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी।

Breaking news News बिहार



एक देशी कट्टा सहित तीन गिरफतार, भेजा गया जेल।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।



रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में पूर्व से चली आ रही विवाद के कारण आपसी मारपीट के मामले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही एक पक्ष के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है, तथा दोनों पक्षों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब पांच साढ़े पांच बजे सुचना मिली कि ग्राम मिर्जापुर में दो पक्षों के बीच मारपीट होने के फलस्वरूप बिधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है। सुचना के आधार पर डायल 112 को मिर्जापुर जाकर स्थिति को मुआयना हेतु निर्देश दिया गया। तत्पश्चात मौके पर डायल 112 घटना स्थल पर पहुंच देखा कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है ,वही पुलिस को देख लोग तितिर बितीर होने लगा, परंतु दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया। जिसमें एक के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
वही उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन दिया गया, फलस्वरूप दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए, तीन लोग को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम मिर्जापुर निवासी मुरारी शर्मा के लिखित आवेदन के आलोक में
शियाराम शर्मा सहित छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही मुरारी शर्मा ने एक देशी कट्टा सुपुर्द करते हुए कहा कि यह देशी कट्टा शियाराम शर्मा से छिनी गई है।
वही शियाराम शर्मा के लिखित आवेदन के आलोक में र॑गेश कुमार सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिसमें एक पक्ष के र॑गेश कुमार एवं मुरारी शर्मा को गिरफ्तार किया गया, तथा दुसरे पक्ष के गौरव कुमार उर्फ रामाकांत शर्मा को हिरासत में लिया गया।
वही तीनों गिरफ्तार अभियूक्त को न्याययिक हिरासत में भेजा गया।