
- डीएम व एसपी ने हनुमान गढ़ी छठ घाट पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ी छठ घाट का भ्रमण कर वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया। यहां जिलाधिकारी ने छठ घाट की साफ सफाई शीघ्र करा देने, घाटों का रंग रोगन कराने, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने तथा पानी की गहराई को देखते हुए वहां पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करा देने का निर्देश दिया। कहा कि सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। ताकि घाट पर आने वाले छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो।
