जहानाबाद जिले के वाणावर श्रावणी मेला का विधिवत किया गया उद्घाटन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -आज दिनांक 21 जुलाई, 2024 को श्रावण माह के प्रथम दिन, वाणावर श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत उद्घाटन माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रमोद कुमार, माननीय विधायक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय विधायक, मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार द्वारा किया गया। इसी के साथ बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया है।


श्रावण मास भगवान शिव के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है एवं इस अवसर पर वाणावर के आंचल में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ का मंदिर हजारों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र के रूप में अति महता का स्थान बना हुआ है। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित माननीय सदस्यों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी । वाणावर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के सुविधा हेतु रोपवे चालू हो जाएगा।रोपवे का कार्य अंतिम चरण में है। इसके पूर्ण होते ही अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक आने की संभावनाएं हैं।
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने भी पूरे जिले प्रशासन के तरफ से सभी जिला वासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी । जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से जगह जगह पर पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमले की तैनाती की गई है और सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने का अपील किया है। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने तथा ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने में सहयोग करने की अपील की।



उक्त अवसर पर माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रमोद कुमार, माननीय विधायक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय विधायक, मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सृष्टि सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर, अंचल अधिकारी, मखदुमपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर सहित अन्य माननीय स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।