महापरिवर्तन आन्दोलन के तहत् समृद्ध गांव के निमार्ण हेतु किया गया सामुहिक बैठक।

Breaking news News बिहार


पतिआवाॅ गांव में ग्राम समिति का हुआ गठन।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी-प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ में समृद्ध एवं विकासशील गांव के निमार्ण को लेकर सामुहिक रूप से एक बैठक कर ग्राम समिति का गठन किया गया।
यहां यह बता दें कि 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस और बिहार में एसटीएफ पुलिस बल का गठन करने वाले विनय कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी गांव में ग्राम समिति बनाने की अपील की है। ग्राम समिति गांव में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने को लेकर प्रयासरत रहेगी। इस क्रम में रतनी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के पतियामा गांव में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से ग्राम समिति तैयार कर ली है। 15 सदस्यीय इस ग्राम समिति महीने में एक दिन गांव के सभी लोगों के साथ बैठक करेगी और विकसित गांव के लिए चर्चा करेगी। ग्राम समिति महीना एक दिन गांव में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाएगी। ताकि गंदगी से होने वाले गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। गांव में हो रहे लड़ाई-झगडे को बातचीत के माध्यम से गांव में ही सुलझाने का प्रयास करेगी। भ्रष्टाचार से पीड़ित और निर्दोष व्यक्ति को बचाने के लिए ग्राम समिति प्रयास करेगी। इस कार्य में प्रखंड शिष्टमण्डल, जिला शिष्टमण्डल और राज्य शिष्टमण्डल के सदस्य उनकी मदद करेगी। गौरतलब है कि वी के सिंह बिहार के बारह जिलों में महापरिवर्तन अभियान चला रहे हैं। जिसका उद्देश्य जिला की खुशहाली और बिहार के गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करना है। पतियामा गांव के लोगों ने इस तरह के पहल की सराहना की और इस अभियान से जुड़ने में अपनी दिलचस्पी प्रदर्शित की। इस आयोजन में नारायणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रुद्रेश शर्मा, मनोहर सिंह, मंटू कुमार, अमित कुमार, सियाराम मोची समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।