गुरु हमारे सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक होते हैं- डा. राजेश्वर दुबे।

Breaking news News धर्म बिहार


बिक्कु कुमार

पटना के शास्त्री नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भैया -बहनों, आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक बंधु-भगिनी एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सम्मानित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण एवं शिशु भारती, बाल भारती, कन्या भारती एवं किशोर भारती के अधिकारीगण की सौम्य उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पाटलिपुत्र उपभाग के माननीय सह संघचालक आदरणीय डा. राजेश्वर दुबे जी के श्री कर कमलों द्वारा महर्षि वेदव्यास जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुरु की महिमा पर भैया -बहनों के द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन बहन काजल कुमारी के द्वारा किया गया जबकि अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.राजेश्वर दुबे जी ने कहा कि बिना गुरु का ज्ञान नहीं मिलता है। गुरु हमें सत्य मार्ग की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला सर्वश्रेष्ठ कुशल मार्गदर्शक होते हैं।

गुरु ही हमें अंधकार रुपि अज्ञानता से निकाल कर प्रकाश रुपि ज्ञान की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज का यह पवित्र दिवस के अवसर पर हम सब शपथ लें कि हर हाल में गुरु के बताए मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। इनके उद्बोधन के पश्चात् सभी उपस्थित भैया -बहनों, आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक बंधु-भगिनी एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारीगण के द्वारा गुरु दक्षिणा निवेदित किया गया। गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के पश्चात् प्रसाद वितरण के पश्चात् कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।