
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम श्रेष्ठ ने आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के लिए चिन्हित किए गए भूमि का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव एवं मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अंचलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का अपनी देखरेख में मापी कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने बताया कि इस भूमि की माफी कराई जा रही है और शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।