जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स॑यूक्त रुप श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बैठक कर किया समिक्षा ।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिला सम्हारणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी , अलंकृता पांडे,की अध्यक्षता में बराबर के श्रावणी मेला, जो की 22 जुलाई से शुरू हो रहा है की तैयारी के संबंध में समीक्षा की एवं जरूरी निर्देश दिया।
वही जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी मखदुमपुर को निर्देश दिया की 12 से 15 दिनों के अंदर सभी जरूरी स्थलों को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर ली जाए ।साथ ही सभी महत्वपूर्ण जगहों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी कर ली जाए। मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन मॉनिटरिंग की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है इसे भी 15 दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । आने वाले 5 से 7 दिनों में श्रावणी मेला स्थल हेतु बंदोबस्त धारी का चयन किया जा सकता है अतः उनके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। बंदोबस्तधारी कि जिम्मेवारी होगी कि वह सर्किट हाउस एवं रोपवे के मध्य जो खाली स्थान है वहां यात्रियों के लिए सेड की व्यवस्था करें ,जहां श्रद्धालु एवं यात्री आराम कर सकें। श्रद्धालुओं के मदद के लिए एनसीसी के वॉलिंटियर्स भी लगाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने निर्देश दिया कि मेला स्थल पर जहां भी मोबाइल का रिसेप्शन खराब है, वहां अतिरिक्त वॉयरलेस सेटअप स्थापित किए जाएं। पूरे स्थल के मॉनिटरिंग के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है।
मंदिर प्रांगण तथा पूरे स्थल पर भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी एवं प्रति सोमवार के दिन एसडीआरएफ की टीम पूरे बल के साथ तैनात रहेगी।
वही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पेयजल के लिए टैंकर की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया । नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया गया कि शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्रावणी मेला स्थल की साफ सफाई का विशेष बंदोबस्त रखेंगे।


बंदोबस्त धारी शौचालय के व्यवस्था के एवज में प्रति उपयोगकर्ता से ₹5 का शुल्क वसूल कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्देश जारी किया गया कि मेले के दौरान मेडिकल टीम स्थल पर मौजूद रहे एवं मखदुमपुर स्थित पीएचसी अपनी पूरी टीम के साथ तैयार स्थिति में रहे ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके एवं दवाइयां की स्टॉक की जांच भी पूर्व में करते हुए स्टॉक मेंटेन कर ले। पीएचसी मखदुमपुर एवं मेला स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था तैयार स्थिति में रहेगी। प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मखदुमपुर इन सभी व्यवस्थाओं को तत्परता के साथ सुनिश्चित करेंगे।