सहारनपुर/उप्रजिलाधिकारी ने ढमोला नदी की सफाई एवं आवश्यक कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो चीफ सहारनपुर।


सहारनपुर
ढमोला नदी में संभावित बाढ से बचाव के मद्देनजर सिल्ट सफाई एवं पैचिंग कार्य के संबंध में महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं नगर आयुक्त संजय चौहान ने संयुक्त रूप से सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में महापौर डॉ0 अजय सिंह ने कहा कि नदी में बाढ की समस्या के निस्तारण के लिए स्थाई रूप से समाधान तलाशने के साथ-साथ वर्तमान में बरसात के मद्देनजर आमजन को होने वाली समस्या से बचाव के लिए शीघ्रता से अस्थाई समाधान किया जाए।
विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि आने वाले दिनों में बाढ से बचाव के लिए त्वरित स्तर पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ स्थाई समाधान के लिए संबंधित विभाग द्वारा स्थाई हल निकालने के लिए कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सिंचाई विभाग एवं नगर निगम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए आमजन की समस्या के त्वरित समाधान के लिए 02 दिन के अंदर भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्य को यथा शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाई जाए। इसी के साथ स्थाई समाधान के लिए सर्वे कर 15 दिन के अंदर डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को समन्वय करते हुए पंहुचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। नगर आयुक्त संजय चौहान द्वारा सौंपे गये कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया गया। उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग को आमजन की समस्या के निस्तारण के लिए पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित सिंचाई एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।