जहानाबाद के गांधी मैदान में जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Breaking news बिहार राजनीति


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में आज जहानाबाद जिला अवस्थित स्थानीय गाँधी मैदान में मतदान को समर्पित थीम ‘‘01 जून जहानाबाद’’ पर आधारित स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला, 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ हीं जिले के मतदाताओं को संदेश देने के लिए गुब्बारा उड़ाया गया।


मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा श्रृंखला में आये सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि 01 जून, 2024 (शनिवार) को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने का अपील किया । जिला निर्वाचन पदाधिककारी ने बताया कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को यह संदेश दिया गया है कि जिस प्रकार आज आप सभी मानव श्रृंखला में शामिल हुए है, उसी प्रकार आप ज्यादा-से-ज्यादा 01 जून को मतदान दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं लोकतंत्र के इस त्योहार में सभी की भागिदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि जिले के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन (85 प्लस वाले मतदाताओं) के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था की गई है। साथ हीं इसबार दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को मतदान केन्द्र तक जाने एवं बापस घर तक जाने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई, जिसके लिए सक्षम एप ऑनलाईन तथा टॉल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए वाहन का निबंधन किया जा रहा है तथा व्लीचयर की व्यवस्था रहेगी। गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल एवं कुछ कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। मेडिकल कीट की भी व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में 01 जून को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें तथा आपके क्षेत्र के अन्य मतदाता जो जहानाबाद से बाहर रहते है उनसे सम्पर्क कर मतदान दिवस के लिए मतदान करने हेतु आने का अनुरोध करे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आप होली, दीपावली, ईद, बकरीद सहित अन्य पर्वो में आते है, उसी प्रकार आप मतदान दिवस के दिन भी लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर भाग ले और देश के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनें।


मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला में जहानाबाद जिले के आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्त्ता, जे.एन.एम. कॉलेज, जहानाबाद के सभी ए.एन.एम., विकास मित्र, टोला सेवक, लोहिया स्वच्छ बिहार के पंचायत पर्यवेक्षक, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि सलाहकार, डी.ए.वी. स्कूल के $02 कक्षा के छात्र/छात्राऐ सहित जहानाबाद जिले के मतदाता शामिल हुए। साथ हीं श्रृंखला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, अपर समाहर्त्ता विनय कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता चाँदनी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. रश्मि सिंह, डी.पी.एम., जीविका अनीता कुमारी, जिला निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार एवं अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.), प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद सदर वेदप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको लोकप्रकाश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद सदर एवं काको, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा भाग लिया ।